कांग्रेस के हंगामे पर राज्यसभा में शून्यकाल बाधित
नई दिल्ली : गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने में राज्यपाल की भूमिका पर कांग्रेस के सदस्यों ने आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल बाधित हुआ और आखिरकार सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोवा के राज्यपाल द्वारा राज्य में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए की गयी कार्रवाई के मद्देनजर उन्होंने नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि राज्यपाल द्वारा की गयी कार्रवाई पर नियम 267 के तहत चर्चा नहीं की जा सकती है और इसके लिए अलग से औपचारिक प्रस्ताव देना होगा और सभापति की मंजूरी मिलने पर उस पर चर्चा करायी जा सकती है। इसी दौरान कांग्रेस के सदन में उप नेता आनंद शर्मा ने संविधान की धारा 164(1) का हवाला देते हुये कहा कि कोई राज्यपाल कैसे किसी केन्द्रीय मंत्री से सलाह ले सकता है। इस पर श्री कुरियन ने कहा कि श्री शर्मा खबरों के आधार पर यह मुद्दा नहीं उठा सकते हैं। वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुये काम करना होता है। इस बीच सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि श्री शर्मा और श्री सिंह ने जो मुद्दा उठाया है वह अति आवश्यक विषय है। एक राज्यपाल कैसे किसी केन्द्रीय मंत्री से अनुमति लेगा।