टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

कांग्रेस ने अम्बेडकर जी को नहीं दिया सम्‍मान, BJP कर रही बाबासाहेब के संकल्पों को सच: जेपी नड्डा

नई दिल्‍ली: बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला किया है। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा काकहना है कि कांग्रेस ने बाबासाहेब को वह सम्मान नहीं दिया, जो जीवित रहते हुए उन्हें मिलना चाहिए था। उनकी मृत्यु के चार दशक बाद उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, लेकिन भाजपा उनके संकल्पों को सच करने के लिए एक व्यवस्थित प्रयास कर रही है।

साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें नमन करते हुए हम संकल्पित भाव से उनके आदर्शों और विचारों को समाज जीवन में आगे बढ़ाने का प्रण लेते हैं। अम्बेडकर जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में समता, समानता, बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 2 साल 11 महीने और 18 दिन में तैयार करने में बाबासाहेब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button