राजनीति

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को बताया ‘महाभारत’, कहा- जीत सच की होगी

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने ‘आजतक’ से खास बातचीत में कांग्रेस को पांडव और बीजेपी को कौरव बताया है. उन्होंने कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महाभारत युद्ध के समान है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है और इसी तरह जो लड़ाई इतिहास में हुई थी चुनाव के नतीजे भी उसी के मुताबिक होंगे.

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को बताया 'महाभारत', कहा- जीत सच की होगीगोहिल ने कहा कि कौरवों ने सेना, सत्ता को अपने पास रखा और पांडव भगवान श्रीकृष्ण के पास चले गए थे. उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण से कहा कि आप युद्ध में हमारे साथ आ जाओ और हमें कुछ नहीं चाहिए. गोहिल ने कहा जनता का आशीर्वाद पांडवों के साथ था और अंत में जीत भी उन्हीं की हुई. उन्होंने कहा कि ‘मैं यह मानता हूं कि इतिहास दोबारा फिर से अपने आप को दोहराएगा’.

‘PM अंकल, स्कूल के दो लोगो ने मेरे साथ रेप किया, कुछ करिए नहीं तो जान दे दूंगी’

गुजरात में चुनावी माहौल पर गोहिल ने कहा कि गुजरात में एक ओर बीजेपी लड़ रही है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सरकारी मशीनरी जैसी तमाम सारी ताकत बीजेपी के पास हैं. हमारे साथ जो है वह सिर्फ भगवान श्री कृष्ण हैं और गुजरात की जनता का आशीर्वाद है. महाभारत की तरह चुनाव में जीत आखिर में सच की होगी.

गुजरात में हुए हालिया राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत से भी कांग्रेस उत्साहित है. उसी जीत का हवाला देते हुए गोहिल ने आगे कहा, ‘महाभारत का युद्ध तो होता रहता है, कौरव कहीं ना कहीं मिल ही जाते हैं’. राज्यसभा के चुनावों में क्या हुआ? बीजेपी के पास जगह नहीं थी, पर यह से थोड़ी नहीं माने, आ गए थे लड़ने के लिए और महाभारत हो भी गई थी राज्यसभा चुनाव के दौरान लेकिन आखिर जीत सच की हुई और इस बार भी जनता के आशीर्वाद से वही जीत दोहराई जानी तय है.

Related Articles

Back to top button