एजेंसी/ कांग्रेस ने अपने राज्यसभा उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने फिलहाल अपने 8 उम्मीदवारों को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। जिसमें पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं कपिल सिब्बल को उत्तर प्रदेश, जयराम रमेश को कर्नाटक, अंबिका सोनी को पंजाब, ऑस्कर फर्नाडीज को कर्नाटक, उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा और विवेक तन्खा और छाया वर्मा को भी राज्यसभा भेजा जाएगा। मालूम हो कि कांग्रेस के 14 राज्यसभा उम्मदीवारों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। राज्यसभा में कांग्रेस के पास 67 सीट हैं जो अब 59 हो जाएगी।