कांग्रेस ने मिलाया लालू के साथ सुर, कहा-सिद्धांतवादी नहीं, मौकापरस्त हैं नीतीश!
People who believe in one principle make one decision, but those who believe in many principles make different decisions: GN Azad,Congress pic.twitter.com/tJitvFwUrr
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
ये भी पढ़ें: सावधान! रोज न खाए मैदे से बनी ये चीजें….
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा कि जिनका एक सिद्धांत होता है वे एक निर्णय करते हैं, लेकिन जिनके कई सिद्धांत हों वो हमेशा अलग-अलग फैसले लेते हैं।
सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में फूट के आसार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इशारों में नीतीश को अवसरवादी नेता बताया था। तेजस्वी के इस बयान के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आपत्ति भी जताई थी।ये भी पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान ने चलाई साइकिल
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लिखा था, ‘हममे से अधिकांश दलों को यह सोचना होगा कि अवसरवादी व्यवहार या राजनीतिक जोड़-तोड़ के साथ हम कुछ तात्कालिक लक्ष्य हासिल सकते हैं, सरकार बना या बिगाड़ सकते हैं लेकिन लोकोन्मुख राजनीति की चादर बड़ी होनी चाहिए।’
गौरतलब है कि देश के अगले राष्ट्रपति को लेकर सभी पार्टियों में रस्साकशी चल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष इन दिनों अपनी नानी के घर इटली गए हैं।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी मोर्चे में होते हुए भी नीतीश कुमार एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन दे चुके हैं। उनके इस कदम को तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ऐतिहासिक भूल कह चुके हैं।