टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस ने PM मोदी को बताया भाषणवीर, नसीहत- खुदा के बंदे अब संभल जा…

एजेंसी/ sibal_146424889189_650x425_052616011857मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने अपने अंदाज में उसकी कमियां गिनाई हैं. कांग्रेस ने कहा कि भाषणवीर मोदी दो साल में कर्मवीर नहीं बन पाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दो साल में सिर्फ भाषण ही दिखा, शासन नहीं. देश की विकास दर गिरी है. रुपया नीचे जा रहा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है.

‘ये हैं मोदी सरकार की उपलब्धियां’
उन्होंने कहा कि दो सालों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियां सामाजिक तनाव भड़काना, बीजेपी नेताओं के उकसाने वाले बयान, बिना वजह के विवाद और हिंसा हैं.

‘खुद शादी में जाते हैं, आतंक के आका यहां आते हैं’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी सरकार पड़ोसियों से संबंध सुधारने में नाकाम रही है. पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और उसका नतीजा पठानकोट हमला है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जब विपक्ष में थी तो कहती थी यूपीए सरकार पाकिस्तान को लव लेटर लिख रही है, अब वे खुद जाकर शादियां अटेंड करते हैं और आतंक के आकाओं को पठानकोट बुलाते हैं.’

सिब्बल ने मोदी सरकार को दी चुनौती
कांग्रेस ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने में नाकाम रही है और निवेश घट रहा है. बैंकिंग सिस्टम गिर रहा है. सिब्बल ने कहा, ‘मोदी सरकार जश्न क्यों मना रही है. इस बात पर मैं चुनौती देता हूं कि मंत्री आएं और बहस करें.’ सिब्बल ने एक शेर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘खुदा के बंदे संभल जा, वक्त है अब भी बदल जा.

 कांग्रेस ने ये भी कहा-
– सरकार केवल बातें करती हैं, काम नहीं करती
– मोदी हर 45 मिनट में भाषण देते हैं
– मोदी ने 2 साल में एक जवाब नहीं दिया
– मेक इन इंडिया महज एक नारा
– समाज में तनाव पैदा किया गया
– मोदी सरकार समस्याओं पर गंभीर नहीं
– देश मांगे हिसाब, कहां है विकास
– मोदी बताएं, जश्न क्यों मनाया जा रहा है
 

Related Articles

Back to top button