
लखनऊ । लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश श्रीवास्तव ने अपने चुनाव प्रचार के तहत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रोड शो की शुरुआत 45 लक्ष्मणपूरी से करते हुए लक्ष्मणपूरी गेट एच ए एल सब्जीमंडी ,बी ब्लाक अरावली मार्ग,मुन्सिपुलिया हनुमान मंदिर सी- ब्लाक,शिवाजी मार्केट, समद्दीपुर, आम्रपाली चौराहा, लवकुश नगर, मीना मार्केट, सर्वोदय नगर से होते हुए भूतनाथ मार्केट पर समाप्त हुई । रोड शो के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रमेश श्रीवास्तव के साथ कैंट की विधायक डॉ. रीता बहुगुणा जोशी का जगह-जगह क्षेत्र की जनता एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फुल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र का विधायक कैसा हो -रमेश श्रीवास्तव जैसा हो गगन भेदी नारो के साथ स्वागत किया । जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए डॉ जोशी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश श्रीवास्तव को जिताने की अपील की कि कांग्रेस प्रत्याशी रमेश श्रीवास्तव को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, संतोष श्रीवास्तव,पार्षद प्रदीप कनोजिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।