उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कांवड़ यात्रा : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-लोगों की आस्था का भी रखा जाए ख्याल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने के फैसले पर उच्चतम न्यायालय की ओर से नोटिस जारी करने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री के अनुसार योगी सरकार तय समय पर ही कांवड़ यात्रा शुरू करने की प्रतिबद्धता दोहरा रही है। केंद्र की ओर से अब क्या प्रतिक्रिया सामने आती है, अब इस पर सबकी निगाह टिकी है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि कांवड़ संगठनों से बात कर कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियां हो गई हैं। हर साल की तरह इस साल भी 25 तारीख से प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होगी। गौरतलब है कि आज ही उच्चतम न्यायालय ने यूपी में कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार की ओर से दी गई अनुमति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था। न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की अगुवाई वाली पीठ ने यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Back to top button