काउंटी में छा गया धौनी का आइडिया
नॉर्थम्पटन : दुनिया के शातिर कप्तानों में शुमार भारत के महेन्द्र सिंह धौनी का आइडिया काउंटी में ऐसा छा गया कि वॉरसेस्टरशायर टीम के विकेटकीपर बेन कोक्स ने अपने दस्ताने और पैड उतारकर क्षेत्ररक्षण कर डाला। वॉरसेस्टरशायर का नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ नेट वेस्ट टी-20 ब्लास्ट में मुकाबला था जिसे वॉरसेस्टरशायर ने 14 रन से जीता। वॉरसेस्टरशायर ने ओपनर मोईन अली की 90 रन की पारी से तीन विकेट पर 211 रन बनाये जिसके जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की टीम जोश कोब की 80 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 197 रन बना सकी। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 53 रन पर तीन विकेट लिये। इस मैच में सबसे बडॉा आकर्षण वॉरसेस्टरशायर के कप्तान डेरिल मिचेल का अपने विकेटकीपर बेन कोक्स को दस्ताने और पैड उतारकर अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में आजमाने का फैसला रहा। कोक्स क्षेत्ररक्षक के रूप में उतरे और विकेट के पीछे कोई भी कीपर नहीं था। मिचेल को यह अनूठा विचार भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के उस फैसले से आया जब धौनी ने पिछली गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनरों पर विकेट से काफी पीछे रहते हुये विकेटकीपिंग की थी। मिचेल के इस फैसले पर अंपायरों ने भी सलाह-मशविरा किया और उन्हें यह करने की अनुमति दी।