कागज, प्लास्टिक की आड़ में तांबा-पीतल ले जा रहा मेटाडोर पकड़ाया
कोरबा: छुरी से रद्दी कागज व प्लास्टिक लेकर निकले एक मेटाडोर में रद्दी की आड़ में चोरी का तांबा-पीतल जिले से बाहर ले जाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में मेटाडोर सहित उसमें लदा तांबा-पीतल जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले साहू कबाड़ी के गोदाम से मेटाडोर क्रमांक-सीजी 10 सी 8914 रायपुर के लिए रवाना हुई थी। मेटाडोर में रद्दी कागज और अनुपयोगी प्लास्टिक को लादा गया था। दोपहर करीब 3:30 बजे चालक रामकुमार साहू, निवासी ग्राम जवाली पाली की सीमा पार कर पाता कि इससे पहले मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैण्ड के सामने पाली पुलिस ने घेराबंदी कर मेटाडोर को रुकवाया।
चालक ने रद्दी कागज व प्लास्टिक लदा होना बताया लेकिन जब तलाशी ली गई तो रद्दी की बोरियों के नीचे करीब दर्जन भर बोरियों में भरा तांबा व एल्युमिनियम के तार तथा पीतल नजर आया। चालक ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि साहू कबाड़ी ने प्लास्टिक ले जाना बताया और अनुपस्थिति में अंदर कबाड़ डाल दिया। रामकुमार के मुताबिक वह रायपुर जा रहा था जहां पहुंचने के बाद साहू कबाड़ी से मोबाइल पर संपर्क करता और उसके द्वारा बताये गए स्थान पर कबाड़ को छोडऩा था। उक्त मेटाडोर बिलासपुर के साईंराम मेटाडोर ट्रांसपोर्ट की है। बहरहाल पुलिस ने मेटाडोर एवं उसमें लदे लगभग 70 हजार रुपए कीमती तांबा-पीतल को जब्त कर चोरी का होने के संदेह में धारा 41 (1-4), 379 भादवि का जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।