बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर की ऑटोबायोग्राफी ‘द अनसूटेबल बॉय’ लॉन्च हो गई है। ये किताब लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं। उनकी इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोल दिए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी सेक्शुअलिटी पर उठ रहे सवालों का जवाब देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया था।
अब इस किताब से एक और खुलासा सामने आया है। जिसमें करण ने अपने और काजोल के रिश्ते के बारे में बताया है। साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्कलि’ और ‘शिवाय’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई थी। इस खुलासे को सुनकर हर कोई हैरान है।
खबर थी कि करण जौहर ने केआरके को पैसे दिए हैं। ताकि वो शिवाय के बारे में गलत पब्लिसिटी करे और फिल्म को नुकसान हो। इस बात से सबसे ज्यादा झटका जिसे लगा था वो थीं काजोल। करण जौहर ने लिखा, ‘काजोल के साथ मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच में कोई गलतफहमी हुई। कुछ हुआ, जिससे मुझे बहुत बुरा लगा। मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा। क्योंकि यह ऐसा है जिसे मैं बचाना चाहता हूं।’
करण आगे लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे और काजोल के लिए ठीक नहीं होगा। करीब दो दशक के बाद अब काजोल और मैं बात नहीं करते। हम एक-दूसरे को देखते हैं हेलो कहते हैं और निकल जाते हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘परेशानी कभी उसके और मेरे बीच में नहीं थी। यह उसके हस्बेंड और मेरे बीच थी। कुछ ऐसा हुआ जो केवल वो जानती है, मैं जानता हूं और उसके हस्बेंड जानते हैं। मैं उसे वहीं छोड़ना चाहता हूं।’
करण ने कहा, ‘मुझे लगा कि अगर वह 25 साल की दोस्ती भूल कर अपने पति को सपोर्ट करना चाहती हैं तो यह उनकी सोच है। मैं उन्हें समझ सकता हूं। लेकिन अब कई महीनों से हमने बात नहीं की है। वो मेरे लिए काफी मायने रखती थीं लेकिन अब सब कुछ हमारे बीच खत्म हो चुका है। मैं उनसे कुछ ज्यादा ही एटैच था लेकिन उन्होंने मेरे हर एक इमोशन को अन्दर से मार दिया हैं।’
बता दें कि करण ने अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर लिखा, ‘सब जानते हैं मेरी सेक्सुएलिटी क्या है। लेकिन अगर मुझे अपने मुंह से कहना पड़े तो मैं ऐसा नहीं कह सकता। क्योंकि, मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां मुझे ऐसा कहने के कारण शायद जेल भी जाना पड़ सकता हैं। मैं अपनी सेक्स लाइफ के बारे में इसलिए भी नहीं बताना चाहता क्योंकि मैं एफआईआर के चक्करों में नहीं पड़ना चाहता। मेरे पास जॉब है, मेरे काम और अपनी फैमिली के प्रति कुछ कमिटमेंट है, मेरे कंपनी में बहुत लोग काम करते हैं, मैं बहुत लोगों के प्रति जवाबदेह हूं। मैं कोर्टरूम में नहीं बैठना चाहता।’