अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

काठमांडू में भारतीय राजदूत ने किया कॉलेज भवन का उद्घाटन

काठमांडू : नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू के काेटेश्वर मल्टीपल कैंपस कॉलेज में एक परिसर भवन का उद्घाटन किया है। भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री पुरी ने शनिवार को कोटेश्वर मल्टीपल कैंपस कॉलेज में एक परिसर भवन का उद्घाटन किया।

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडेय, पूर्व विदेश सचिव मदन भट्टाराई और कांठमांडू जिला समन्न्वय समिति के अध्यक्ष शिव सुंदर राज वैद्य ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कोटेश्वर मल्टीपल कैंपस एक गैर लाभकारी, गैर सरकार सामुदायिक कॉलेज है। यह कॉलेज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। कॉलेज की नयी इमारत का निर्माण भारत सरकार की ओर से दिये गये 4.51 करोड़ रुपये के अनुदान से किया गया है। इस तीन मंजिली इमारत में 18 कमरे हैं।

Related Articles

Back to top button