अन्तर्राष्ट्रीय

काठमांडू से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों का जत्था रवाना

nepalकाठमांडू : रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स का पहला विमान ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के जत्थे को लेकर काठमांडू से रवाना हुआ। उड़ान से पहले यह 15 टन सहायता सामग्री लेकर आया था। एबीसी के मुताबिक, 66 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों सहित 100 लोगों का जत्था दो आरएएफ सी-17 ग्लोबमास्टर यात्री विमान से बैंकाक के लिए रवाना हुआ। ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में पर्वतारोही, पर्यटक और स्वयंसेवक हैं। लेकिन अभी और ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही और पर्यटक फंसे हुए हैं। इनमें से कई माउंट एवरेस्ट के नजदीक लुकाला के पर्वतारोहण केंद्र में मौजूद हैं। सुरक्षित निकाले गए लोगों ने 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में शरण ली हुई थी। उन्हें बाद में हवाईअड्डा लाया गया। ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ग्लेन व्हाइट को सैंकड़ों ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की स्वदेश वापसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Related Articles

Back to top button