लखनऊ।
बम धमाके के कारण कल होने वाला कानपुर बार एसोसिएशन का मतदान टला। अब बार एसोसिएशन का मतदान छह अगस्त को होगा।कानपुर कचहरी के फस्र्ट फ्लोर पर आज काउंसिल प्रचार के दौरान बार एसोसिएशन हाल के बाहर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जब धमाके हुए तब बार काउंसिल के उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रत्याशी अपने लिए कोर्ट परिसर में घूम-घूमकर वोट मांग रहे थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बम किसी ने प्लांट किए थे या फिर किसी ने उनको फेंका था। फिलहाल अभी तो इसको बार काउंसिल के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहां पर मौजूद वकीलों और मुवक्किलों का कहना है जब कचहरी में हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं, ऐसे में पहली मंजिल तक बम आना पुलिस की निष्क्रियता का सुबूत है।
Back to top button