
कानपुर। महिलाओं की आर्थिक जरुरतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा भारतीय महिला बैंक शुरु किया गया था। प्रदेश में लखनऊ के बाद यह अपनी तरह का दूसरा बैंक कानपुर के तिलक नगर में खुला है। महिला बैंक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद बैंक की प्रबंध निदेशिका उषा अनन्त सुब्रह्ममण्डयन ने कहाकि हमारा लक्ष्य महिलाओं को आत्म निर्भर करने का है। इस बैंक के माध्यम से हम नये महिला उद्यमियों को सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। हम महिलाओं के बीच आर्थिक साक्षरता के लिए भी प्रयास करेंगे। बैंक सितम्बर के आखिरी सप्ताह में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी प्रारम्भ करेगा। कार्यक्रम में राधिका भूषण, रीता झींगरन आदि उपस्थित थे।