उत्तर प्रदेश

कानपुर में छात्रा के पीछे पड़ा एक हिस्ट्रीशीटर, डर के साए में हैं पूरा परिवार

kanpurकानपुर. उत्तर प्रदेश कानपुर में इन दिनों शोहदों का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला है पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाके का है. जहां कुछ दिन पहले छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे हिस्ट्री शीटर सत्यम त्रिपाठी के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी.

जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी पर मामूली धाराएं लगाकर छोड़ दिया था. पीड़ितो के मुताबिक आज एक बार फिर से सत्यम अपने साथियों के साथ उनके घर के बाहर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी और खुले आम गालियां देने लगा.

अपनी धौंस जमाने के लिए उसने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई. डरे-सहमे परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

सवाल इस बात का है क्या उत्तर प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. अगर छात्राएं घर से बाहर निकलने पर सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो कौन अभिभावक उनको पढ़ने के लिए भेजेगा.

इसके पीछे पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी बनती है. अगर छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था तो गली के गुंडो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थे.

Related Articles

Back to top button