फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कानपुर में ट्रेनी ग्लाइडर प्लेन गिरा, महिला पायलट घायल

knp glider_Fकानपुर। हवा में उड़ान भर रहे ग्लाइडर प्लेन अचानक अनियंत्रित होकर बाबूपुरवा इलाके की टूटी रेलवे कालोनी की बिल्डिंग पर जा गिरा। तेज आवाज के साथ रेलवे की टूटी पड़ी कालोनी की बिल्डिंग से धुआं उठाता देख इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ग्लाइडर प्लेन से गंभीर रूप से घायल महिला पायलट को निकाला और घटना की सूचना चकेरी एयर फोर्स के अधिकारियों को दी। एयरफोर्स कर्मियों ने घायल महिला पायलट को एयर फोर्स हॉस्पिटल ले गए। बुधवार दोपहर चकेरी एयरपोर्ट से सिंगल शिटर ट्रेनी ग्लाइडर प्लेन के साथ महिला पायलट हवा में उड़ान भर रही थी। उड़ान के दौरान आसमान में अचानक दो चक्कर लगाने के बाद ग्लाइडर प्लेन अनियंत्रित हो गया और बाबूपुरवा स्थित लोको लाइन के पास बनी पुरानी रेलवे कालोनी पर जा गिरा। आसमान से अचानक प्लेन गिरता देख लोगों में दशहत फैल गई। इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्लेन में फंसी महिला पायलट गुरनीत कौर को बाहर निकाला और घटना की सूचना एयर फोर्स अधिकारियों को दी। वहीं मामले की जानकारी पर एसपी सिटी प्रभाकर चौधरी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच की। मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.ए. कुशवाहा ने बताया कि प्लेन अच्छी कंडीशन में था और सही से टेक ऑफ करने के बाद बकायदा एटीसी प्रोसीजर फॉलो कर रहा था। लेकिन अचानक लैंडिंग परमिशन के बाद प्लेन के पायलट से संपर्क टूट गया था। संपर्क टूटने के बाद से उसकी खोज की जा रही थी। तभी सूचना मिली की, प्लेन बाबूपुरवा इलाके में गिर चुका है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि महिला पायलट को सेवन एयर फोर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने पायलट को खतरे से बाहर बताया है।

Related Articles

Back to top button