कानपुर में दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, सीएम ने दिए जांच के निर्देश
कानपुर : बिल्हौर इलाके में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार नवीन श्रीवास्तव की हत्या की जांच के लिए डीजीपी को निर्देशित किया है। बिल्हौर तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने दफ्तर से खबर से सिलसिले में बाहर निकले थे। अस्पताल ले जाते समय नवीन ने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। हत्या के बाद सभी फरार हो गए। गुरुवार देर शाम बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास की ये घटना है। बदमाशों ने नवीन को दो गोलियां मारी थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शक के आधार पर पुलिस ने बिल्हौर के ही 3 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार नवीन श्रीवास्तव की हत्या की जांच के लिए डीजीपी को निर्देशित किया है।