उत्तर प्रदेश

कानपुर में लाखों लोगों ने किया योग

कानपुर : योग दिवस के मौके पर देश भर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागेदारी निभाई। वहीं कानपुर जिले में लाखों लोगों ने योग किया। कानपुर के सभी जिलों में लाखों लोग योग करते देखे गए। पीएम और रामदेव की तारीफ कानपुर नगर, शुक्लागंज, किदवई नगर आनंदपुरी इलाके में भी लाखों की संख्या में लोग योग दिवस में सामिल होकर योग करने पहुंचे। यहां पर योग करने आये लोगो को योग से होने वाले फायदे भी बताये गए और योग के जरिये देश के सभी नागरिकों को रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। योग गुरु डॉ. वीपी दिवेदी ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं आनंदपुरी योग समिति के सदस्य एस के ओमर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बाबा राम देव के इस कार्य की सहराना की। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में योग किया। उन्होंने रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. के लगभग 5000 छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाया। वहीं बारिश में पीएम मोदी के साथ जब लोगों ने योग किया तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई।

Related Articles

Back to top button