
कानपुर। शहर के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। तीनों युवक थे और सभी की उम्र 30 साल से कम थी। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि पहला हादसा नर्वल मोड़ के पास हुआ जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से महाराजपुर के रहने वाले युवक शिवेन्द्र कुरील की मौत हो गयी। वह अपनी बाइक से अपने आफिस से घर लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना गोविंदनगर इलाके में हुई। नवीन मार्केट में एक गारमेंट शाप में नौकरी करने वाला दीपक (30) मनोहरनगर का निवासी था। वह रात को दुकान से घर साइकिल से लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर तेजी से कार लेकर मौके से फरार हो गया। तीसरी घटना बर्रा इलाके की है जहां दीपक (24) रात को अपने काम से साइकिल से घर लौट रहा था तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगो ने दौड़ाकर कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घायल दीपक को लेकर अस्पताल गयी जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।