कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर रेल यातायात ठप
उन्नाव: शनिवार सुबह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर दौड़ रही ट्रेनों को बेपटरी हुए पावर वैगन की घटना ने एकाएक रोक दिया। सुचना पर रेलवे महकमे में खलबची मच गई। दोपहर तक वैगन के पहिए को पटरी पर नहीं लाया जा सका था।ओएचई के मरम्मत कार्य को लेकर पावर वैगन कानपुर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वह उन्नाव के कचहरी क्रासिंग से पास पहुंची तभी जोर सी आवाज आई। गेट पर तैनात रेलवे कर्मचारियों ने दौड़कर देखा तो वैगन का पिछला पहिया पटरी से उतरा हुआ था। तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। घटना डाउन लाइन होने की वजह से कानपुर से आने वाली ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया। कानपुर-लखनऊ मेमू, झांसी पैसेंजर, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इस घटना में प्रभावित हुई हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस शुक्ला ने बताया कि डाउन लाइन पर यह घटना हुई है। उधर, स्थानीय स्टेशन स्टाफ का कहना था कि वैगन के पटरी उतरने से कानपुर से आने वाला यातायात रोक दिया गया है।