कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कानपुर: ‘हैलो जीआरपी अभी दो बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को बम से उड़ाया दिया जाएगा, बचा सकते है तो बचा लो‘। यह सूचना आज जीआरपी सीयूजी नंबर पर आते ही महकमे में हड़कम्प मच गया। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों के अलावा हजारों की तादाद में पुलिस जवान नजर आने लगे। तुरन्त बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे स्टेशन को छान मारा ।आज करीब दो बजे जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी लंच कर रहे थे। तभी जीआरपी के सीयूजी नंबर पर एक फोन आया कि कानपुर सेन्ट्रल प्लेटफार्म नंबर छह व सात को उड़ा दिया जाएगा।फोन आने के बाद जीआरपी व आरपीएफ के बडे अघिकारियों को इसकी सूचना दी गई तथा स्टेशन पर मौजूद दोनों विभाग के अघिकारी जवानों के साथ तलाशी में जुट गए। भारी पुलिस बल को देख यात्रियों में भी दहशत फैल गई । जीआरपी टीम ने बम निरोधक दस्ता के साथ सेन्ट्रल स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। उन्होंने यात्रियों की चेंकिग की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला । फोन आने के बाद आने वाली ट्रेनों को भी आउटर पर रोक दिया गया। जीआरपी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था वह स्वीच ऑफ है तथा उसे सर्विलांस पर लगा दिया गया है।