कानपुर से दिल्ली का सफर एसी स्लीपर बसों में, शहरवाशियों को मिला तोहफा
कानपुर। दीपावली के खास मौके पर परिवहन निगम कानपुर वासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है, अब कानपूर से दिल्ली के लिए जाने में होगी आराम, कानपुर वासी कानपुर से दिल्ली का सफर एसी स्लीपर बसों में तय कर सकेंगे, इसका किराया स्कैनिया व वॉल्वो बसों से कम, लेकिन जनरथ बसों से थोड़ा ज्यादा होगा। रोजाना एक बस दिल्ली से कानपुर व एक बस कानपुर से दिल्ली चलेगी। परिवहन निगम कानपुर क्षेत्र के आरएम अतुल जैन ने इस बारे में बताया कि सोमवार को लखनऊ में हुई बैठक में इन स्लीपर बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बस आठ से नौ घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुंचाएगी। अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से दिल्ली व दिल्ली से कानपुर चलने वाली स्लीपर बसों का संभावित किराया 1057 रुपए होगा। वहीं जनरथ टू बाई टू सीटर का कानपुर से दिल्ली का किराया 846 रुपए है। परिवहन निगम अभी तक स्लीपर बस की सेवा नहीं मुहैया कराता था। वहीं कानपुर की एक दर्जन से अधिक प्राइवेट ट्रैवल एजेंसियां दिल्ली समेत कई रूटों पर सालों से स्लीपर बस सेवा दे रही हैं। इनका किराया परिवहन निगम की स्लीपर बसों के तय किए गए किराए से कुछ कम है। इस स्थिति में सवाल यह उठता है कि प्राइवेट ट्रैवल्स एजेंसी क्या परिवहन निगम की इस सेवा को सफल होने देंगे। इस बारे में कानपुर रीजन परिवहन निगम के आरएम अतुल जैन बताते हैं कि प्रथम चरण में कानपुर से दिल्ली के बीच में दो स्लीपर बसों की सेवा शुरू की जा रही है। योजना सफल होने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यहां आपको बताते चलें कि 30 जनरथ बसें रोजाना कानपुर से चलती हैं। इसी के साथ करीब 2 हजार यात्री प्रतिदिन बसों से सफर करते हैं। 10 एसी बसें लखनऊ से वाया कानपुर दिल्ली चलती हैं। ऐेसे में कानपुर से दिल्ली के लिए एसी बसों का तोहफ़ा शहरवासियों के लिए बड़ा अनमोल होगा।