अपराधउत्तर प्रदेश

कानपुर से पेशी पर देवरिया जा रहा बंदी गोंडा में पुलिस अभिरक्षा से फरार

गोंडा : देवरिया जिले का एक शातिर अपराधी शनिवार को गोंडा-कचहरी रेलवे स्टेशन से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस इस शातिर को ट्रेन से कानपुर से देवरिया पेशी पर लेकर जा रही थी। शातिर के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव का रहने वाला अनूप कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। अनूप के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व लूट जैसे गंभीर अपराध के कई मामले दर्ज हैं। ऐसे ही एक मामले में वह कानपुर जेल मे बंद है। शनिवार को देवरिया न्यायालय में उसकी पेशी थी।

कानपुर पुलिस अनूप को ट्रेन से लेकर देवरिया जा रही थी। शनिवार की सुबह ट्रेन गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंची थी कि अनूप पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। अनूप के पुलिस अभिरक्षा से भागने पर हड़कंप मच गया और उसे पेशी पर ले जा रहे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। शातिर के भागने का सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे शहर मे नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि फरार अपराधी अनूप अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। नगर कोतवाल आलोक राव का कहना है कि फरार अपराधी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button