फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कानून मंत्री का थाने से इस्तीफा

jitender-singh-tomarनई दिल्ली : केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को मंगलवार सुबह फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शाम को उन्हें कोर्ट में पेश किया। साकेत कोर्ट ने 70 मिनट चली बहस के बाद तोमर को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। रात 10 बजे तोमर ने थाने से ही इस्तीफा भेज दिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस्तीफे की पुष्टि की है। तोमर बोले-नैतिकता के आधार पर इस्तीफा: तोमर ने कहा, ‘मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है ताकि पार्टी व सरकार की छवि को नुकसान न पहुंचे। यह गहरी साजिश है, जेल से छूटने के बाद इसका पर्दाफाश करूंगा।’ दिल्ली बार काउंसिल ने 11 मई को शिकायत की थी कि तोमर की बीएससी और लॉ की डिग्री फर्जी है। इस पर दिल्ली पुलिस ने त्रिनगर विधायक और पहली बार मंत्री बने 49 वर्षीय जितेंद्र तोमर पर यह कार्रवाई की। उधर, ‘आप’ ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात पैदा करने का आरोप लगाया।
सोमवार रात हुई थी एफआईआर: तोमर के खिलाफ सोमवार रात हौजखास थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ी कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस पहले तोमर को हौजखास थाने ले गई और फिर उन्हें वसंत विहार थाने ले जाया गया। यह सूचना मिलते ही समर्थक थाने के बाहर जुटने लगे और जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button