लखनऊ। लचर कानून एवं व्यवस्था को लेकर फजीहत झेल चुकी उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव अब इसके पेच कसने में जुट गए हैं। बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद रविवार को उन्होंने बैरियर लगाकर अवैध वसूली करने वालों तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की सख्ती इन दिनों अलग-अलग रंगों में दिख रही है। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देख गृह विभाग ने भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंघल ने आईपीएन को बताया ‘सड़कों पर अवैध वसूली को सख्ती से रोकने के लिए थाना स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सड़कों पर अवैध रूप से चेक पोस्ट या बैरियर लगाकर वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।’ सिंघल ने बताया ‘यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा गया है।’ उन्होंने बताया कि ग्राम चौकीदार प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम चौकीदार द्वारा जो भी सूचना थाने पर अब दी जाएगी उसका अंकन थाने पर उपलब्ध रजिस्टर में किया जाएगा ताकि इन सूचनाओं पर प्रभावी उपयोग प्रदेश की अपराध स्थिति व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने में किया जा सके।