कानून व्यवस्था को सही करने के लिए योगी ने बुलाई संयुक्त बैठक, सभी जिलों के DM-SP मौजूद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (12 जून) को बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी मौजूद रहेंगे. सभी विभागों के प्रमुख सचिव और डीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते अपराध और बिगड़ते कानून-व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संयुक्त बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
वहीं, दूसरे सत्र में दोपहर करीब दो बजे बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों के प्रमुख सचिव और डीएम मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद सीएम योगी एक्शन मोड में हैं. मंगलवार (11 जून) को सीएम योगी ने आवास और शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में शहरों में बेहतर विकास के लिए प्राधिकरण रुचि लेकर काम करने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासों के निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने वाराणसी के लिए मेट्रो की जगह रोप वे का उपयोग किए जाने के निर्देश भी दिए.