ज्ञान भंडार
कान में मल्लिका ने पहना करोड़ों का नेकलेस

कान : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत 68वें कान फिल्म समारोह 2015 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हुई नजर आई। मल्लिका ने डिजाइनर एलेक्सिस मेबिल का डिजाइन किया हुआ डार्क पिंक कलर का गाउन पहना था। गाउन के कलर से लेकर उसका फैब्रिक तक सब कुछ परफेक्ट था। इसके साथ उन्होंने 2 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़) का बाउचेरोन नेकलेस पहना था, जो बहुत एलिगेंट लग दे रहा था। पहले भी कई बार कान में जा चुकी मल्लिका शेरावत इस बार सबके आकर्षण का केंद्र रहीं। मल्लिका ने फिल्म “मैड मैक्स: फ्यूरी रोड” का प्रीमियर अटेंड किया। मल्लिका ने टि्वटर पर अपने इस नेकलेस की तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी कीमत भी बता डाली। उन्होंने लिखा, “बेहतरीन नेकलेस के लिए शुक्रिया बाउचेरोन। मेरी कोमल गर्दन पर 2 मिलियन डॉलर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।



