स्वास्थ्य

कान में होने वाले असहनीय दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

कई बार अचानक हमारे काम में दर्द होने लगता है। कान का दर्द किसी भी कारण से हो सकता है। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो आपकी कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे।

अपनाएं ये घरेलु उपाय:

# कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

# नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

# कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है। इससे भी आपक कान को राहत मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button