मनोरंजन
काफी दिनों बाद नज़र आईं अभिनेत्री रेखा, ब्लैक साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल अवतार
रविवार शाम मुंबई में जाने माने फिल्म पत्रकार जीतेश पिल्लई की बर्थडे पार्टी का आयोजन जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस पार्टी को अटेंड करने जानी मानी अभिनेत्री रेखा भी पहुंची.रेखा काफी दिनों बाद नज़र आई हैं. ब्लैक-गोल्ड साड़ी और कुंदन की ज्वैलरी में रेखा गज़ब ढ़ा रही थीं. माथे पर लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक रेखा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. हमेशा की तरह रेखा ने बालों में गजरा लगा रखा था.