![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/hrithik_650_062916095322.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की फिल्म काबिल को बड़ा नुकसान हो रहा है। जी हां, बीते कुछ दिनों से रितिक रोशन की तबियत काफी ख़राब चल रही थी जिसकी वजह से वह काबिल फिल्म के सेट पर नहीं आ रहे थे। लेकिन अब राकेश रोशन ने इस बात का खुलासा किया है कि रितिक के गैरमौजूदगी में फिल्म को रोजाना 12 लाख का नुकसान हो रहा है।
रितिक रोशन बने काबिल से नाकाबिल
दरअसल कुछ दिनों पहले खबरें थी कि रितिक को वायरल है जिसकी वजह से वह शूटिंग नहीं कर रहे थे। वहीं, मोहनजोदारो भी बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई जिसकी वजह से वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन राकेश रोशन ने इन बातों को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि रितिक को वायरल था लेकिन वो सही हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि फ्राइडे से उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
इतना ही नहीं, राकेश रोशन ने कहा कि अगर उनकी बात पर भी न भरोसा हो तो वह लोग फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता के टाइमलाइन पर जाकर फिल्म की शूटिंग के पोस्ट देख सकते हैं। वहीं, रितिक भी शूटिंग के बारे में रोजाना पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस वजह से फिल्म को किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हो रहा है।