अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
काबुल एयरपोर्ट के पास आत्मघाती हमले में कई लोगों के घायल होने की आशंका
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप एक बड़ा धमाका होने की खबर है। इस आत्मघाती हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, हमले में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।काबुल पुलिस के उप प्रमुख सैयद गुल आगा रूहानी के मुताबिक, धमाका काबुल एयरपोर्ट के पहले ही चेकपॉइंट पर हुआ। उनके मुताबिक, उन्हें बताया गया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एयरपोर्ट के फ्रंट गेट को टक्कर मारी और जिसके बाद ही यह धमाका हुआ।