अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

काबुल पहुंचे पीएम मोदी, अफगानिस्तान में संसद की नई इमारत का करेंगे उद्घाटन

narendra-modi-kabul_650x400_51451014280काबुल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा संपन्न करने के बाद अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गए हैं। यहां वह अफगान संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण भारत ने किया है।
10 खास बातें
  1. पीएम मोदी सुबह ही रूस की यात्रा से लौटे हैं। आज वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अफगान सदन के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे।
  2. युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में भारत ने मित्रता की मिसाल के तौर पर बनने वाली इस संसद का काम 2007 में शुरू हुआ। इस इमारत को भारत की ओर से अफगानिस्तान को लोकतंत्र की प्रतीकात्मक भेंट करार दिया जा रहा है।
  3. इसे नवंबर 2011 में ही बनकर तैयार होना था, लेकिन इसकी तिथि दो बार बढ़ानी पड़ी। इसका डिजाइन मुगल और आधुनिक स्थापत्य कला पर आधारित है।
  4. पीएम मोदी आज राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी मुलाकात करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता मुलाकात के बाद साझा बयान देंगे।
  5. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी आज अफगानिस्तान के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से भी मिलेंगे।
  6. पीएम की यह यात्रा अफगानिस्तान को तीन रूसी हेलीकॉप्टर एमआई 25 गनशिप पहुंचाने के दो दिन बाद हो रही है। ये हेलीकॉप्टर मशीन गन, रॉकेट और ग्रेनेड लॉन्चरों से लैस हैं।
  7. भारत ने अब तक अफ़ग़ानिस्तान में सड़कें, इमारतें बनाने और वहां के सैन्य बलों को ट्रेनिंग तक ही ख़ुद को सीमित रखा है।
  8. अमेरिका की तरफ से कई बार कहा गया कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान से लड़ने में सैन्य सहयोग दे, लेकिन भारत दूर ही रहा। पाकिस्तान लगातार भारत पर अफ़ग़ानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाता रहा है।
  9. भारत ने अफगानिस्तान को मदद और पुनर्निर्माण के लिए 2 अरब डॉलर निवेश कर रखा है, इसके अलावा वहां के अफसरों को भारत लगातार ट्रेनिंग देता रहता है।
  10. पीएम मोदी ने ट्वीट करके अपने काबुल पहुंचने की पुष्टि की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं काबुल में अपने दोस्तों के बीच पहुंच गया हूं।

Related Articles

Back to top button