
आराम हम सभी को पसंद है लेकिन सभी लोग ये भी जानते हैं कि आराम हराम है। आप में से अधिकतर लोगों के घर पर एलपीजी गैस सिलेंडर होगा और अधिकतर लोग सिलेंडर की होम डिलीवरी करवाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप खुद एजेंसी जाकर गैस सिलेंडर लेते हैं तो एजेंसी आपको पैसे देगी। जी हां, यह सच है तो आइए जानते हैं कि एजेंसी आपको कितने पैसे देगी।

सबसे पहले आपको बता दें कि इसके लिए बकायदा एक नियम है और इस नियम के तहत गैस एजेंसी आपको पैसे देगी। इसके लिए वह मना नहीं कर सकती। दरअसल एलपीजी गैसे की होम डिलीवरी के लिए एक राशि पहले से तय होती है जिसके बदले गैस एजेंसियां आपको घर पर फ्री में सिलेंडर की डिलीवरी देती हैं।
और यदि आप एजेंसी के गोडाउन जाकर सिलेंडर ले लेते हैं तो डिलीवरी के लिए तय राशि एजेंसी आपको देगी। अब सवाल यह है कि एजेंसी आपको कितनी राशि देगी तो इसका जवाब यह है कि डिलीवरी चार्ज के रूप में 19 रुपये 50 पैसे सिलेंडर की कीमत में जुड़े होते हैं जिसे आप एजेंसी से ले सकते हैं। यदि कोई एजेंसी इस पैसे को देने से मना करती है तो क्या करें। अगली स्लाइड में जानें।
हो सकता है कि आपके गैस सिलेंडर की एजेंसी वाला आपको पैसे देने से मना कर दे तो ऐसी स्थिति में आप 18002333555 पर शिकायत कर सकते हैं। डिलीवरी चार्ज के अलावा आपको बता दें कि यदि आपके सिलेंडर का रेग्युलेटर खराब हो गया है तो आप एजेंसी जाकर इसे फ्री में बदल सकते हैं। यह आपका अधिकार है।