उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, बोले- हर कमिश्नरी में खुलेंगे सैनिक स्कूल

लखनऊ। कारगिल दिवस पर शहीदों को याद करते हुए सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हर कमिश्नरी में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग सेना में जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद कर रहा है। लखनऊ में कारगिल वाटिका में सोमवार को मुख्यमंत्री ने 5 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैनिकों की बदौलत देश की 125 करोड़ की आबादी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के हर शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए, एक को नौकरी, उनके नाम पर सड़क और एक स्मारक बनाने की पहल सरकार की तरफ से की जा रही है। 22 साल पहले आज ही दिन सेना ने कारगिल को फतह कर पूरे देश को गौर्वान्वित किया था। सीएम ने सैनिक स्कूल को खोलने पर जोर देते हुए कहा कि अब हर कमिश्नरी में एक सैनिक स्कूल खुलेगा। ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल प्रदेश में 4 सैनिक स्कूल हैं और पांचवा खुलने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button