अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कारोबार और विचारों के लिए हमेशा उदार रहेगा भारत

 modi fileन्यूयॉर्क। भारत में बदलाव के लिए बड़ी उम्मीदें होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को नए वैश्विक निर्माण केंद्र में परिवर्तित करने के उद्देश्य से हमारा देश कारोबार और विचारों के लिए न केवल उदार रहेगा, बल्कि उसका रवैया भी दोस्ताना रहेगा। प्रधानमंत्री ने द वाल स्ट्रीट जर्नल में संपादकीय पृष्ठ के सामने वाले पन्ने पर प्रकाशित एक लेख में लिखा है मेक इन इंडिया (भारत में निर्मित) हमारी प्रतिबद्धता है और सभी के लिए एक आमंत्रण भी, कि हम भारत को एक नये वैश्विक निर्माण केंद्र में तब्दील करें। इसे हकीकत में बदलने के लिए हम पूरे प्रयास करेंगे। मोदी ने कहा कि हम विश्व स्तरीय अवसंरचना तैयार करेंगे, जिसकी भारत को विकास की गति तेज करने और लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए अत्यधिक आवश्यकता है। हम अपने शहरों और नगरों को ज्यादा बेहतर, गतिशील और स्मार्ट शहर बनाएंगे तथा अपने गांवों को हम आर्थिक बदलाव को आगे बढ़ाने वाले नए क्षेत्र बना देंगे। मोदी ने कहा कि भारत अपने अंतरराष्ट्रीय मित्रों के साथ भागीदारी से अपने सपनों को सच करेगा। मोदी ने कहा कि इतिहास हमें बताता है कि भारत का स्वाभाविक स्वभाव विश्व के प्रति उदारता का है। व्यवसाय, विचारों, अनुसंधान, नवोन्मेष और यात्रा के लिए भारत उदार तथा मित्रवत रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में, यहां तक कि आप अपनी भारत यात्रा शुरू करने से पहले भिन्न महसूस करेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button