कारोबार में हो रहा है नुकसान तो घर ले आएं यह काला कछुआ
यदि आप फेंगशुई के आधार पर घर या ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाना चाहते हैं तो काले कछुए की प्रतिमा को स्थान दे सकते हैं। चीनी मान्यता के अनुसार यह नक्षत्र का प्रतिनिधित्व करता है और यही वजह है कि इसे सही दिशा में रखे जाने से अनूकूल परिणाम सामने आते हैं।
ब्लैक टॉर्टोइज उत्तर, ग्रीन ड्रैगन पूर्व, रेड फीनिक्स दक्षिण और वाइट टाइगर पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व करता है। इस लिहाज से काले कछुए को उत्तर दिशा में रखा जाना चाहिए।
विभिन्न चीजों से बने कछुए भी अलग तरह की ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। अधिक ऊर्जा के लिए मैटल से बने कछुए का इस्तेमाल कीजिए।
सुरक्षा और प्रभुत्व के लिए आप कछुए की प्रतिमा की दिशा बदल सकते हैं। ऐसी स्थिति में इसका मुंह दरवाजे की ओर होना चाहिए। इसे हमेशा ऐसे स्थान पर रखें, जहां आप वक्त गुजारते हों। गलियारे और स्टोर में रखने पर ऊर्जा का सदुपयोग नहीं होगा। इसका आकार आप छह से आठ सेंटीमीटर की लंबाई में रख सकते हैं।