स्वास्थ्य
कार्डियक अरेस्ट के खतरे के संकेतों को ना करें नज़रअंदाज़!
एजेंसी/ नई दिल्ली: बुधवार को बॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर रजाक खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। परिवार के सदस्य उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
व्यक्ति जिसे दिल का मर्ज़ है उसे कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।
कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है, लेकिन कभी कभी यह कुछ लक्षण दिखाता है जैसे कि-
छाती में दर्द
साँसों की कमी
पल्पीटेशन
दुर्बलता
चक्कर आना
बेहोशी
थकान
ब्लैकआउट
इन खतरे के संकेतों को जानिए और समझिए जिससे आप अपना और अपने प्रियजनों का जीवन बचा सकते हैं। अगर आपको बार-बार सीने में दर्द या ऐसे कोई अन्य लक्षण है जिनसे कि आप परेशान हो सकते है तो तुरंत एक डॉक्टर को दिखायें।