बीजेपी विधायक द्वारा बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र में राज्य सरकार के लोगो के इस्तेमाल पर मचे बवाल के मामले में अब विधायक की सफाई आई है। उनका कहना है कि उन्होंने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी की है, कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि पहले भी कई बार ऐसा किया जा चुका है।
हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ ने बेटी की शादी के कार्ड बांटे तो उसमें राज्य सरकार के लोगो को देखकर लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी। विधायक से सवाल किए जा रहे थे कि क्या अपनी बेटी की शादी में वह सरकारी पैसा खर्च कर रहे हैं जो कार्ड में सरकार का लोगो लगाया है।
I was marrying off a poor girl as my own daughter. Why can't people see that? I'm a part of the govt so I used the logo on the card. It's not a crime. I have seen several people do that: BJP MLA Suresh Rathor on using Uttarakhand govt's logo on wedding invitation card of daughter pic.twitter.com/uP6cqOqUWW
— ANI (@ANI) January 9, 2018
इस पर जवाब देते हुए राठौड़ ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपनी खुद की बेटी की तरह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सरकार का हिस्सा हैं और इसलिए उन्होंने कार्ड पर लोगो लगाया। उन्होंने सवाल किया कि उनका काम किसी को दिखाई क्यों नहीं देता। विधायक का कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और पहले भी कई लोग ऐसा कर चुके हैं।