मनोरंजन
कार्तिक-कृति की ‘लुका छुपी’ देख यूजर्स, बोले-‘गालों में अभी तक दर्द है’

इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ ने दस्तक दी है। इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षों की अच्छी-खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। ‘लुका छुपी’ में कार्तिक और कृति के अलावा अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी हैं।

फिल्म को देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही फिल्म में मौजूद एक्ट्रर्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने कार्तिक आर्यन को कॉमेडी फिल्म का परफेक्ट हीरो बताया तो किसी ने कार्तिक और कृति की जोड़ी की तारीफ की। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मिमंसा शेखर फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखती हैं- ‘फूल फैमली एंटरटेनिंग फिल्म है, कार्तिक आर्यन और कृति बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना फिल्म की आत्मा हैं। मेरे गाल अभी तक दर्द कर रहे हैं।’ श्लोक नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा- ‘लुका छुपी’ साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं। कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर कर दिखाया। अमितेश आनंद ट्वीट करते हैं- ‘लुका छुपी’ ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं,कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की शानदार परफॉर्मेंस। अपारशक्ति खुराना भी अच्छे लगे।’ इसी तरह फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें फिल्म की कहानी की तो, ‘लुका छुपी’ लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है।