उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कार्तिक पूर्णिमा पर 1० लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

gangaबलिया  (एजेंसी)। कार्तिक पूर्णिमा पर 16 व 17 नवंबर को होने वाले गंगा स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। बलिया में महावीर घाट से लेकर गंगा संगम तट तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि 16 व 17 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा व तमसा के संगम तट पर 1० लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। हर साल की तरह यह स्नान प्रशासन के लिए चुनौती होती है। स्नान के दिन आम जनता को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने बाहर से भी फोर्स मांगी है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार  गैर जनपद से 45 इंस्पेक्टर व 2०० आरक्षी अभी तक मिल गए हैं। इसके अलावा यहां से छह सीओ  2०० आरक्षी  25 इंस्पेक्टर  12 एसआई की ड्यूटी लगाई गई है। एक कंपनी पीएसी और घुड़सवार पुलिस पूरी तरह से तत्पर रहेगी। सिंह ने बताया कि इसके अलावा सिविल ड्रेस में जवानों को लगाया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन पुलिस किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती  इसके लिए एलआईयू के अलावा बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एलआईयू की टीम के जिम्मे गोपनीय सूचना के साथ ही मशीनों से चेकिंग भी की जाएगी। यही नहीं  बम निरोधक दस्ता भी पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के साथ कोई दिक्कत या छेड़छाड़ न हो  इसको ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस की भी बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Back to top button