राष्ट्रीय

कार ऐक्सिडेंट के दो दिन बाद 5 शवों के बीच जिंदा मिले 2 लोग

ऊटी: तमिलनाडु के ऊटी-कलहट्टी रोड पर दो दिन पहले चेन्नै के पर्यटकों के समूह का ऐक्सिडेंट हो गया था। वहां से अब दो पर्यटकों को जिंदा बचा लिया गया है। दोनों को ऊटी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गाड़ी से 5 शव भी बरामद कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 7 लोगों को ले जा रही गाड़ी रोड के किनारे लगे स्टील के बैरिकेड से टकराकर 50-60 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। ये लोग 30 सितबंर को ऊटी के होटेल पहुंचे थे और 1 अक्टूबर को मसीनागुडी के लिए निकले थे। जब वे लोग बुधवार को वापस नहीं पहुंचे तो होटेल ने पुलिस को सूचना दी। नीलगिरि के एसप डी शानमुगा प्रिया ने बताया कि उनकी गाड़ी ऊटी-कलहट्टी घाट रोड में घने पेड़ों के बीच खाई में मिली। जिंदा बचे दोनों लोग दूसरे शवों के बीच फंसे थे। इसलिए वे निकल नहीं पा रहे थे। एसपी ने बताया कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि वे ऐसे हादसे के बाद भी लगभग तीन दिन तक क्रैश हो चुकी गाड़ी में जिंदा बचे रहे। बताया गया है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह एक हेयरपिन बेंड था।

Related Articles

Back to top button