कार की आरसी मांगने पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा
एजेंसी/ गुरुग्राम (गुड़गांव) के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक बार फिर हंगामा हुआ. टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की गई औऱ ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
मारपीट और तोड़फोड़ की ये तस्वीरें गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा की हैं. दरअसल एक टोल कर्मी ने फॉर्च्युनर के ड्राइवर से कार की ओरिजनल आरसी मांगी तो इस बात से नाराज होकर उस ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वहां जमकर हंंगामा किया.
ये पूरी वारदात टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे को पुलिस ने शांत कराया. इस मामले में टोल मैनेजमेंट ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सहित 10 से अधिक लोग शामिल हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों को पहचानने की कोशिश में जुट गई है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम के इस टोल प्लाजा पर टोल को लेकर मारपीट हुई हो. इससे पहले भी यहां मामूली सी बात तोड़फोड़, मारपीट और यहां तक फायरिंग करना आम होता जा रहा है.