अजब-गजबफीचर्डव्यापार

कार की बैटरी फुल चार्ज होने पर चलेगी 120 किलोमीटर

नई दिल्ली : महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स केयूवी 100 और एक्सयूवी 500 के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था, इसके बाद यूपी इनवेस्टर्स समिट में भी कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने के लिए इनवेस्टेमेंट की बात कही थी, कंपनी इन दोनों ही कारों को अगले साल लॉन्च करने वाली है।
हालांकि केयूवी 100 को इसी साल के आखिर में भी लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की पहले से ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। कंपनी ई 2O प्लस और ई-वेरिटो के साथ ई सुप्रो की भारत में सेल कर रही है। महिंद्रा ने पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। कंपनी सिर्फ नए मॉडल्स ही नहीं बल्कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईको-फ्रेंडली केयूवी में 72 वोल्ट लिथियम आयरन फोस्फेट बैटरी पैक लगाई जाएगी, जो 40.2 एचपी की पावर जनरेट करेगा। यह 5 सीटर एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर चलेगी। वहीं केयूवी 100 की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। टाटा मोटर्स भी जल्द अपनी नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। मार्च 2018 में टाटा नैनो की एक भी यूनिट एक्सपोर्ट नहीं हुई है। अब माना जा रहा है कंपनी इसका मौजूदा वेरिएंट बंद करके इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की यह नई कार नियो नाम से आएगी। साल 2010 में टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को जेनेवा मोटर शो में दिखाया था। पहला 400 नियो अग्रणी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों के लिए होगी और उन्हें जल्द ही यह सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button