कार-ट्रेन की भीषण टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत व कई घायल
न्यूयार्क: अमरीका के न्यूयार्क में एक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन और कार की भीषण टक्कर हो गई जिसमें करीब 6 लोग मारे गए। मृतकों में कार का चालक और रेलगाड़ी में सवार पांच लोग शामिल हैं। घायलों की सख्यां 12 बताई जा रही है। दुर्घटना न्यूयार्क में ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन से शाम 5.45 बजे रवाना होने के करीब एक घंटे बाद हुई। हादसे के समय ट्रेन में 750 लोगों के होने की खबर है। यात्रियों से खचाखच भरी मेट्रो-नॉर्थ रेलगाड़ी और कार के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलगाड़ी कार को करीब 140 किलोमीटर दूर तक खींचकर ले गई। दुर्घटना के बाद रेलगाड़ी के सामने के हिस्से में आग लग गई। ट्रेन से टक्कर के बाद कार में भी आग लग गई थी। रेलगाड़ी के पहले तीन डिब्बों के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। माउंट प्लीजेंट पुलिस ने दुर्घटना में मरने वालों या घायलों के संबंध में तत्काल कोई भी जानकारी नहीं दी है। मौके पर रेलवे और दमकल का दल तुरंत पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। इससे काफी देर के लिए इस क्षेत्र का मेट्रो रेल यातायात प्रभावित हुआ।