ब्रेकिंगलखनऊ

कार पार्किंग में लगी आग में चार गाड़ियां जलकर राख

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार पार्किंग में अचानक संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। देखते-देखते आग ने इतना विकराल रुप से लिया कि इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गयी। धुआं व लपटे देख लोग चीखने चिल्लाने लगे। आग ने भयावाह रूप धारण कर लिया और वहां धमाका होने लगा। इससे सभी लोग घरों से बाहर निकल आये। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां पहुंची, तब जाकर घंटे भर की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से चार गाड़ियां नष्ट हुई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जाँच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना सआदतगंज थाना क्षेत्र की है। यहां हज़रत अब्बास के पीछे बनी दरगाह की कार पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे आग लग गई। आग ने जरा देर में चार कारो को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी थी उस समय पार्किंग में करीब दो दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां खड़ी थी। गनीमत रही कि आग अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले पाती कि मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को बुझा दिया। इस अग्निकाण्ड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कार पार्किंग के पीछे ही चार मंजिला अब्बास प्लाज़ा है। इस प्लाजा में कई दुकानें और फ़्लैट हैं। कार पार्किग के पास ही दो मैरिज हाल भी हैं। आग लगने से समय सैकड़ों लोग चुनाव प्रचार के लिए पार्किंग के बाहर सड़क पर जुलूस निकाल रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से अन्य वाहनों को हटवाया। आग लगने का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। जिन गाड़ियों में आग लगी थी वहां पर कूड़े का ढेर था। सम्भवता किसी ने कूड़े के ढेर में जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेकी होगी जिसकी वजह से आग लग गई होगी। फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button