कालापानी मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के बयान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा—भारत का हिस्सा है, भारत में ही रहेगा
देहरादून : उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के कालापानी को लेकर नेपाल भारत के बीच बढ़े विवाद पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो बातें नेपाल कह रहा है, वह चिंताजनक हैं। भारत का जो हिस्सा है, वो भारत का ही रहेगा। मुख्यमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कालापानी से भारत के सैनिकों को हटाने की बात कही थी। नेपाल के प्रधानमंत्री का आरोप है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कालापानी पर भारत ने अतिक्रमण किया है। केंद्र सरकार के हाल ही में जारी देश के नए मानचित्र में कालापानी को भारत का हिस्सा दर्शाया है।
इसके बाद नेपाल सरकार लगातार इसका विरोध कर रही है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने सोमवार को इस विवादित मसले पर दिए बयान में भारत सरकार को तुरंत क्षेत्र खाली कर अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो बातें उठ रही हैं, उन्हें बातचीत के माध्यम से हल कर लिया जाएगा। नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है, इसलिए बातचीत से मसला हल किया जा सकता है। उन्होंने नेपाल की कार्यसंस्कृति पर भी सवाल उठाया कि नेपाल की कार्यसंस्कृति इस तरह की नहीं है।