फीचर्डराष्ट्रीय

‘कालेधन पर राम जेठमलानी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण’

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
ram-jethmalaniसमस्तीपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रसाद ने समस्तीपुर में यूनीवार्ता से बातचीत में वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के कालेधन वापस लाने में भारत सरकार के कार्रवाई नहीं कर करने संबंधी बयान को भ्रामक और गलत करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेठमलानी का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और लोगों को गुमराह करने वाला है। प्रसाद ने कहा कि जी-20 देशों के समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन पर अंतरराष्ट्रीय सहमति के लिए कई राष्ट्रों को राजी किया और फ्रांस और स्विटजरलैंड भी इस मामले में भारत को सहयोग करने को तैयार हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने काले धन को वैध करने के खिलाफ कानून को सख्त बनाया है। अभी तक 10 से 12 हजार करोड़ का खुलासा हो चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कालेधन वापसी मामले पर उठाये गये कदमों के बाद भी जेठमलानी का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button