मनोरंजन

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये बड़ा बयान

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 5 साल की सजा हुई है. उनकी जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हो रही है. माना जा रहा है कि उन्हें बेल मिल जाएगी. फैन्स को भी उम्मीद है कि कानून उन पर नरमी दिखाएगा.इस बीच सलमान के पारिवारिक मित्र शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मेरी बेटी सोनाक्षी (सिन्हा) मेरे पहुंचने से काफी पहले सलमान के घर पहुंच गई थी और परिवार के साथ काफी समय बिताया. हम खान परिवार के बेहत करीब हैं और सलमान व उनके माता-पिता के प्रति सम्मान व आदर की भवाना रखते हैं.”काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने कहा, “गुरुवार शाम मैंने सलीम साहब के साथ काफी वक्त बिताया. उनके साथ समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है. वह बहुत जानकार शख्स हैं. मैं उन्हें सलीम पंडित बुलाता हूं. मौजूदा परेशानी (सलमान को जेल) ने उनके मजाकिया व हंसमुख स्वभाव को उनसे नहीं छीना है. वह जिंदगी से भरपूर हैं और अपने बेटे के जल्द रिहा होने को लेकर आशावादी हैं.”

शत्रुघ्न का मानना है कि अदालत का फैसला बहुत कठोर है और सलमान पहले ही इस मामले में काफी भुगत चुके हैं. उन्होंने कहा, “कानूनी प्रक्रिया और आदरणीय न्यायाधीश के लिए अपेक्षित सम्मान के साथ मैं कहता हूं कि मुझे लगता है कि सलमान इस मामले में काफी भुगत चुके हैं. उनका अपराध क्या है? और यह महज पांच साल की सजा नहीं है, जो मुझे बहुत कठोर मालूम पड़ रही है. सलमान वास्तव में 20 सालों से जोधपुर न्यायालय और जेल आ जा रहे हैं. और इस साथ माननीय न्यायाधीश ने उन्हें पांच साल और जेल की सजा दे दी है. तो वास्तव में यह कुल मिलाकर 25 साल की सजा है.”

शत्रुघ्न ने इस बात सवाल उठाया कि सिर्फ सलमान को ही सजा क्यों मिली और अन्य क्यों छूट गए. उन्होंने कहा कि सलमान पर उस रात जोधपुर में शिकार के लगे आरोप के समय उनके साथ अन्य लोग भी थे तो फिर उन्हें सजा से बरी क्यों कर दिया गया. हालांकि, अभिनेता ने सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा कि वह इन चारों के आरोप से बरी होने से खुश हैं.

शत्रुघ्न ने कहा कि सलमान की जो शख्सियत है, उसकी वजह से वह अभी भी इसकी कीमत चुका रहे हैं.

Related Articles

Back to top button