काल भैरव की उपासना से प्रसन्न होते है शनिदेव
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/arti-shanidev-ji-570787d25feb9_l_58fa568a211a4.jpg)
अगर आप शनिदेव की साढ़ेसाती से परेशान है तो कुछ उपायों को अपना कर शनिदेव के अशुभ प्रभावों को अपनी जिंदगी से दूर हटा सकते है.शनिदेव का अशुभ प्रभाव होने पर कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है.अगर आपके जीवन में भी शनिदेव का अशुभ प्रभाव है तो आप इन उपायों को अपना कर शनिदेव को प्रसन्न करके अपने जीवन की परेशानियों से मुक्ति पा सकते है.
1-शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन व्रत करें
2-हर शनिवार को रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं.
3-शनि के प्रभाव को कम करने के लिए नीलम या जामुनिया रत्न अपनी मध्यमा अंगुली में धारण करे.
4-हर शनिवार को सांप को दूध पिलाने से भी शनिदोष कम होता है.
5-लोहे का छल्ला पहनने से भी शनिदोष को कम किया जा सकता है.
6-हर शनिवार को शिवजी का दूध और काले तिल से अभिषेक करना चाहिए.
7-हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे स्थित शिवलिंग की पूजा करने से शिवजी प्रसन्न होते है.
8-हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करे.ये पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
9-कालभैरव की उपासना करने से भी शनिदोष को कम किया जा सकता है.